*Representational image courtesy Deccan Herald

दिनांक 08.06.2021 को सायं करीब 07.00 बजे, रेलवे सुरक्षा बल रांची के अपराध निरोधी एवं खोजी दस्ता को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी हटिया एवं अपराध निरोधी एवं खोजी दस्ता,रांची द्वारा संयुक्त रुप से हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 08624 (हटिया-इस्लामपुर स्पेशल) के गहन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उक्त ट्रेन के कोच संख्या S-1 में दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम, रणजीत कुमार यादव, उम्र -28 वर्ष, थाना - राघोपुर, जिला - वैशाली(बिहार) का निवासी तथा विनोद भगत, उम्र - 35 वर्ष, कटहल कोचा, बिरसा चौक, हटिया, रांची, (झारखण्ड) बताया।

जांच के दौरान इनके पास से (किंगफ़िशर 500 मि.ली.) के कुल 64 केन बीयर मिला । जिसकी तुरंत सूचना राजकीय रेल थाना, हटिया को दी गयी। जिसके उपरांत राजकीय रेल थाना हटिया के अधिकारी मौके पर पहुँच कर उपस्थित गवाहों के समक्ष कुल 64 केन बीयर को जप्त किया।

इस सम्बन्ध में राजकीय रेल थाना, हटिया ने उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read