झारखंड में अगले दो दिन में मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पहले पूरे राज्य में प्री मानसून का असर देखने को मिल रहा है। आज राजधानी रांची सहित पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, साहेबगंज, देवघर में दिन में हल्के से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है।

साथ ही विभिन्न स्थानों पर वज्रपात के लिए भी मौसम विभाग ने कई बार अलर्ट जारी किया। कल राजधानी रांची में केवल तीन घंटे में ही 21 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में मानसून के प्रवेश के लिए सभी अनुकूल परिस्थितियां बन रही है।

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र और गहरा हो गया है। अगले 48 घंटों में राज्य में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है। इसके कारण अलगे दो से तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों मे तेज बारिश के साथ वज्रपात और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 11 जून से 15 जून तक राज्य में विभिन्न जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग सभी स्थान पर बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश सिमडेगा के कुर्देग में 73.4 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुमका में 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। साथ ही सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read