सिल्ली ब्लॉक राँची ज़िला झारखंड  मे  बुढ़ाम से मेदनी पिस्का 18 किलोमीटर सड़क का पुननिर्माण का कार्य 2 वर्षों से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। 

जिसकी उदाहरण साफ तौर से देखा जा रहा है। जगह-जगह सड़क को कालीकरण किया जा रहा है। लेकिन, सही से लेवलिंग का कार्य न हो पाने की वजह से बिटुमिन डालने की बाद भी हल्की बारिश में ही गड्ढा हो जा रहा है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पुनः धसने लगा है। अगर समय रहते हुए सड़क में सुधार नहीं किया गया तो सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाएगी। सड़क के किनारे बन रहे गार्डवॉल निर्माण में भी अनियमिता बरती गई गई है। जिसको बाद में फिर से गड्ढा करने के बाद उसी हालत में छोड़ दिया गया है, जो कभी भी बारिश में टूट सकता है।

 

इधर , ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाने की शिकायत *पूर्व विधायक अमित महतो* से किए हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में सुधार के लिए अधिकारियों तक मामले को ले जाने की आग्रह किया है।

must read