हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक यानि एसपी कार्तिक एस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वे इस हादसे में घायल हो गए हैं। घटना रामगढ़ में हुई बताई जा रही है। बताया गया कि एसपी कार्तिक हजारीबाग से रांची जा रहे थे।
इसी क्रम में एसपी की गाड़ी के सामने स्कूटी के आने से वह एक ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एसपी के अलावा तीन बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। इसके अलावा स्कूटी पर सवार एक महिला और दो बच्चे भी जख्मी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और हजारीबाग के एसपी से घटना के बाबत जानकारी ली।