*Players at railway station before leaving for Panipat.Image credit Ratan Lal & Jharkhand State Throwball Association

भारतीय थ्रोबॉल संघ एवम हरियाणा राज्य थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में  दिनांक 28 से 30 मार्च 2018 तक  आयोजित हो रही 40वीं सीनियर एवम 28वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता* में भाग लेने हेतु झारखण्ड की सीनियर एवम जूनियर पुरुष/महिला टीमें पानीपत, हरियाणा के लिए राँची से रवाना हुईं।

टीम को रवाना करते हुए झारखण्ड राज्य थ्रोबॉल संघ के सह सचिव देवव्रत कुमार ने बताया की टीम पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में जा रही है और आशा है कि झारखण्ड अपने प्रदर्शन को राज्य को गौरवान्वित करेगी। झारखण्ड राज्य थ्रोबॉल संघ के गौरव सिंह ने खिलाड़ियों को "ट्रिपल डी" - Discipline (अनुशासन), Dedication (निष्ठा), Desire (इच्छा) का मूलमंत्र दिया और कहा कि खिलाड़ी इस मूलमंत्र को अपनाकर बड़े बड़े से लक्ष्य को फतह कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को झारखण्ड राज्य थ्रोबॉल संघ के डॉ राजेश गुप्ता, हरीश कुमार, जमील अंसारी, कुंदन सिंह, देवव्रत कुमार, महताब अहमद, मो इमरान, गौरव सिंह, भवानी महतो, सुनीता महतो आदि ने बधाई एवम शुभकामनायें दी।

पानीपत रवाना होने वाली झारखण्ड की सीनियर एवम जूनियर थ्रोबॉल टीमें निम्नलिखित है :- 

*सीनियर पुरुष टीम*
अमरदीप कुमार, सोनु लोहरा, विवेक कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, कृष्णामाचारी नाग, शत्रुघ्न कुमार, अजय तिर्की, सरोज यादव, राजीव कुमार साव, चंदन महतो, सूचन्द कुमार, विवेक रजक, सुमित कुमार, नीतीश कुमार (कोच), सोनु सिंह (प्रबंधक)

*सीनियर महिला टीम*
अन्नू यादव, अरुणा यादव, सरस्वती कुजूर ,  तमन्ना परवीन, लतारे तिरु, आशा कुमारी, शायरा कायनात, मंजू कुमारी, गीता कुमारी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राजनंदनी शर्मा, प्रियंका कुमारी, मीना कुमारी, सुरेश चंद्र महतो (कोच), नगीना कुमार (प्रबंधक)

*जूनियर बालक टीम*
पवन लोहरा, सुनील लोहरा, संजू महली, मनीष शर्मा, विजय लकड़ा, अजित कुमार, रंजीत कुमार तुरी, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, साहिल लोहरा, युवराज कुमार, सुनील कुमार,  विकाश कुमार, मनीष कश्यप, अशोक कुमार, मुकुन्द कुमार , सुंदर शर्मा (कोच), नीरज वर्मा (प्रबंधक)

*जूनियर महिला टीम*
अर्शी कायनात, राखी कुमारी, चूड़ामणि कुमारी, दुर्गामनी कुमारी, चंद्रिका कुमारी, रेणुका कुमारी, मंदा कुमारी, गीता कुमारी, अंजली देशवाली, काजल कुमारी, समृद्धि कुमारी, सर्मिली कुमारी, बरखा कुमारी, रेणुका कुमारी, लखिमनी कुमारी, पिंकी कुमारी (कोच), अन्स्टेसिया लुगुन (प्रबंधक)
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read