धनबाद के कतरास थाना से करीब 100 मीटर दूर सिनेमा रोड स्थित श्रीराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप से कल देर रात 6 बदमाशों ने दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। घटना रविवार देर रात की है।
पंप पर पहुंचे बदमाशों में से दो ने स्टाफ से पिता को अस्पताल ले जाने की बात कह कार में पेट्रोल डालने का आग्रह किया। जैसे ही पेट्रोल पंप के स्टाफ ने गेट खोला, दोनों बदमाशों ने दो स्टाफ को चाकू दिखा कर बंधक बना लिया।
इसी दौरान चार और बदमाश आ गए और कैश लूट लिया। जाते वक्त वो पंप में लगे CCTV का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।