देश में शायद रांची एक ऐसा ज़िला है जहाँ के DC ने एक अच्छी पहल  की  सुरुआत की है जो सिर्फ़  वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए की जा रही है।

 इसके तहत टीका लेने वाले लोगों को विभिन्न सामान की खरीदारी पर 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

रांची जिला प्रशासन और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर पहल की गई है। इसमें अलग-अलग श्रेणियों के 26 दुकानदार शामिल हुए हैं।

दुकानदारों और डिस्काउंड की सूची जिला प्रशासन की तरफ से जारी कर दी गई है। गई। इसके तहत यह जानकारी दी गई है कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को इन दुकानों में सामान की खरीद करने में 5 फीसदी से 45 फीसदी तक की छूट का प्रावधान किया गया है। पहले और दूसरे डोज के बाद छूट की अलग-अलग सीमा निर्धारित की गई है। कुछ दुकानदारों की ओर से निश्चित उपहार का प्रावधान किया गया है।

साथ ही साथ राँची DC ने Tweet kar ये लिखा :

All vaccinated people in Ranchi can now avail discounts at the given stores.
We thank the shop owners & chambers for coming forward & encouraging people to get vaccinated.

Together we can fight COVID -19 

A. MoHFA_India
B. Hemant Soren JMM
C. Jharkhand CMO
D.Banna Gupta 76
E. DDC_ Ranchi 

Vaccinated consumers can get discounts in the shops mentioned in the above-mentioned ad carrying the picture of Jharkhand CM Hemant Soren.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read