महीने राज्य में सामान्य से 49 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 29 जून तक 178.6 मिमी बारिश संभावित होती है। मगर इस दौरान 265.7मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जामताड़ा में रिकार्ड की गयी है। यहां इस दौरान 199.2 मिमी बारिश संभावित होती है।

मगर जामताड़ा में 497.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है। वहीं राज्य में सबसे कम बारिश पश्चिमी सिंहभूम में रिकार्ड की गयी है। यहां सामान्य से 13 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मंगलवार को राजधानी रांची का मौसम मुख्यरूप से साफ है। हल्की हवा के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। 

मौसम विभाग के मुताबिक विभिन्न भौगोलिक परिस्थिति के कारण राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून की स्थिति कमजोर रही। अगले दो दिनों तक मानसून की ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसके कारण राज्य के किसी-किसी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, वज्रपात भी हो सकती है।

हालाँकि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश लातेहार के बालूमाथ में 5.6 मिमी रिकार्ड की गयी। इसके साथ ही, सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान साहेबगंज में 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read