टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित करने तथा शुभकामनाएं देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया।

ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से चलाए जा रहे "cheer4india" देशव्यापी अभियान के अंतर्गत बने इस सेल्फी प्वाइंट पर सभी खिलाड़ी, कर्मचारी और खेल प्रेमी सेल्फी लेकर अपने-अपने इंटरनेट, सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते हैं।

टोक्यो ओलंपिक-2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम में रांची रेल मंडल की निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे शामिल हैं।

सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, मंडल अभियंता (दक्षिण) दीपक कुमार, खेल सचिव प्रशांत मुखर्जी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
 

 

must read