राँची का  राहे प्रखंड के लोवाहातु पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र डुमरडीह में कैंप लगाकर आज कोरोना वैक्सिन लगाया गया, जिसमें बहुत सारे लोगों ने वैक्सीन लगवाया। 

*एएनएम माधुरी सिन्हा* ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हमें कोरोना वैक्सीन से नहीं डरना चाहिए, इससे कुछ नहीं होता है। हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग अभी भी भ्रांतियों में उलझे हुए हैं जैसे कि वैक्सीन लेने के बाद मर जाते हैं, बांझपन आ जाता है, किसी का हाथ - पैर फुल जाता है, बुखार आ जाता है। 

ये सारी बातें बिलकुल ही अफवाएं हैं। *हमें अफवाहों से बचना चाहिए और वैक्सीन जरुर लगवाना चाहिए।* इसके अलावा सेविका, सहिया, सेतू दीदी तथा कुछ ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्रीय भाषा में लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस मौके पर *आंगनबाड़ी सेविका धरनी देवी, सहिया निर्मला देवी, सेतू दीदी संतोषी देवी, कुमार हेमन्त , सीता देवी, देयाल महतो* आदि लोग मौजूद थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read