राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज झारखण्ड राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्हें राज भवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन द्वारा झारखण्ड के राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई गई। 

इससे पूर्व मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह द्वारा राष्ट्रपति भवन द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय की नियुक्ति से संबंधित वारंट को पढ़ा गया। 

 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

उक्त अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्र नाथ महतो, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य श्री आलमगीर आलम, श्री रामेश्वर उरांव, श्री सत्यानन्द भोक्ता, श्री चम्पई सोरेन, श्रीमती जोबा माँझी, श्री बन्ना गुप्ता, श्री बादल पत्रलेख, सांसद श्री संजय सेठ एवं श्री दीपक प्रकाश, राँची नगर निगम की महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, विकास आयुक्त श्री अरुण सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री नीरज सिन्हा, महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन श्री एम.वी.राव, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल एवं निगरानी विभाग श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

must read