अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड का एक दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन हजारीबाग स्थित" डाॅ. बंसन्त दिगम्बर आगासे भवन" में श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 14 अगस्त 2021 को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश के व विभिन्न जिलों से पहंचे 86 प्रतिनिधि अधिवक्ताओं ने भाग लिया । इसअवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री सुनील कुमार जी
विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।

प्रारम्भ, वन्दे मातरम् का गायन - माता सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन करके किया गया । तदुपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्प व अंगवस्त्र भेंट करके किया गया ।
सभी उपस्थित अधिवक्ताओं के परिचय के बाद प्रदेश महामंत्री श्री प्रशान्त विद्यार्थी ने विगत तीन वर्षीय (2018-2021) सत्र में किये गये कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार पाठक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-ब्यय का ब्योरा पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही खातों के अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक श्री सिद्धार्थ गाड़ोदिया की नियुक्ति भी की गई ।
विगत वर्ष में विभिन्न जिलों में किये गये कार्यों की रिपोर्टे भी पेश की गईं । विगत एक वर्ष के कोविड के काल में दिवंगत हुए अधिवक्ताओं (सर्वस्वर्गीय परमेश्वर लाल बरनवाल, त्रिवेणी राम मेहता,अजय कुमार सिंह सिन्हा, राजीव आनन्द, विरेन्द्र मोहन भारद्वाज, यामिनी कान्त महतो , उमाकांत सहाय , प्रताप सिंह जयपुरियार, मनोज कुमार झा ), न्यायमूर्ति डी. एन . उपाध्याय व सेशन जज स्व.उत्तम आनन्द आदि के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई साथ ही प्रस्ताव पारित करके स्व. आनन्द के हत्यारों को कठोरतम सजा दिलाने ,आश्रितों को समुचित आर्थिक सहायता व उनकी पत्नी की न्यायिक सेवा में नियुक्ति की मांग की गई ।

प्रथम सत्र के अन्त में अध्यक्षीय भाषण देते हुए श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने विगत 3 वर्षों के कार्यकाल में सभी के सहयोग देने के प्रति आभार ब्यक्त किया और पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग करने की घोषणा की ।
भोजनोपरान्त द्वितीय सत्र के प्रारम्भ में माननीय क्षेत्र प्रचारक श्री रामनवमी जी एवं प्रान्त प्रचारक श्री दिलीप कुमार जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

 

क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार ने अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड की वर्ष 2021 - 2024 की नई प्रदेश कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चयन की घोषणा निम्नानुसार की :-
मार्गदर्शक मंडल के सदस्य गण :-
सर्वश्री शिवनाथ अग्रवाल, कृष्ण गोपाल निताई, राजेन्द्र कृष्ण, चन्द्र भूषण ओझा व प्रशान्त कुमार सिंह ।
अध्यक्ष :- श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र (रांची)
उपाध्यक्ष :- सर्वश्री राज कुमार शर्मा (देवघर ) सुश्री बी. उमा कामेश्वरी (जमशेदपुर ) व डाॅ. संतोष कुमार पाण्डेय (हजारीबाग)
महामंत्री :- श्री विजय नाथ कुँवर ( बोकारो)
मंत्री :- सर्वश्री अरविन्द गोयल(साहेबगंज)मानकी उजिया(रांची) व श्रीमती नीता कृष्ण (रांची)
कोषाध्यक्ष :- श्री पवन कुमार पाठक (रांची)
महिला प्रमुख :- श्रीमती महामाया राय (देवघर)
राष्ट्रीय परिषद सदस्यगण :- सर्वश्री प्रशान्त विद्यार्थी , प्रमोद कुमार गुप्ता,डाॅ.भीम महतो व श्रीमती विभा बख्शी ।
स्वाध्याय मंडल प्रमुख :- श्री अखौरी अंजनी
जनहित याचिका प्रमुख :- श्री सुनील कुमार
न्याय प्रवाह प्रमुख :- श्री मनोज कुमार
न्याय केन्द्र प्रमुख :- श्री प्रभात कुमार सिन्हा
मिडिया प्रमुख :- श्री राजकुमार शर्मा व सह प्रमुख श्री रितेश कुमार बाॅबी
कार्यकारिणी सदस्यगण :- सर्वश्री राधाकृष्ण गुप्ता, रितेश कुमार बाॅबी,हाराधन प्रमाणिक , संचित मुखर्जी,रविन्द्र कुमार यादव,लीना मुखर्जी, अशोक कुमार मिश्र व सतीश विद्यार्थी ।

इसके उपरांत क्षेत्र प्रचारक श्री रामनवमी जी ने अपने आशीर्वचन में संघ के 6 उत्सवों को मनाने सहित समाज-जीवन,मानव-जीवन पर केन्द्रित "समर्पण" के उपर प्रकाश डालते हुए समय,मन-बुद्धि,धन का समर्पण, संस्था व समाजहित में करने का आह्वान किया साथ ही अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते समय समझदारी, संस्कारयुक्त आचरण व मार्गदर्शन से प्रान्त प्रेरणा पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया ।

सम्मेलन में " विजन एन्ड मिशन ऑफ अधिवक्ता परिषद् " का विषय प्रवेश सर्वश्री सुनील कुमार, प्रशान्त कुमार सिंह व राजेन्द्र कृष्ण ने किया ।
क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री सुनील कुमार ने सविस्तार परिषद् के उद्देश्यों व उनकी पूर्ति, लक्ष्य तक पहुंचने के प्रयासों आदि की चर्चा की ।
सभा का संचालन, कार्यक्रम संयोजक डाॅ .संतोष कुमार पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन हजारीबाग के जिलाध्यक्ष श्री रामसेवक प्रसाद ने किया । राष्ट्रगान के पश्चात सम्मेलन समाप्त हुआ ।ए सूचना रितेश कुमार बाॅबी सह प्रचार प्रमुख द्वारा प्रसारित।

must read