*Jharkhand Education Minister undergoing treatment at Ranchi based MEDANTA Hopital.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो  को आज  राँची  के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक, माइल्ड वोमिटिंग (हल्की उल्टी) के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें ICU में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, स्थिति में सुधार है। एक दो दिन भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। शिक्षा मंत्री का पिछले साल कोविड के बाद लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया है। 14 जून को वे चेन्नई से रांची लौटे हैं। यहां भी वह डॉक्टर की निगरानी में रह रहे हैं।

याद करे पहली लहर की कोविड के दौरान संक्रमित होने पर शिक्षा मंत्री का लंग्स 95% संक्रमित हो गया था। 28 सितंबर से 22 दिनों तक रांची के अस्पतालों में 100 फीसदी तक हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ वेंटिलेटर पर रखा गया था। 19 अक्टूबर को एयर लिफ्ट कर इन्हें एकमो सपोर्ट (कृत्रिम लंग्स) पर एमजीएम चेन्नई ले जाया गया। यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने 10 नवंबर को फेफड़ा ट्रांसप्लांट किया गया था। इस दौरान वे 22 दिनों तक एकमो सपोर्ट पर रहे थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read