अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज तुपुदाना स्तिथ सप्त्रिशी आश्रम में समारोह पूर्बक समापन हुई | समापन समारोह में विशेष वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख श्री अरुण कुमार जी ने अपना बक्तव्य रखा और संस्था द्वारा संचालित न्यायकेंद्र के विषय में कहा की न्यायकेंद्र किसी एक ब्यक्ति विशेष या समाज के लिए नहीं है अपितु पूरे भारतवर्ष के हर एक ब्यक्ति को उससे लाभ उठाना चाहिय | दूसरी ओर उन्होने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी बिभन्न निर्देशों को ओर ध्यान आकृष्ठ करते हुए कहा की अगर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन ही सही ढंग से हम सभी मिलकर करवाएंगे तो समाज में ब्याप्त कई समस्यों का हल अपने आप हो जायेगा |

समापन समारोह में अध्यास्ख श्री बिनायक दिक्सित के साथ संगठन मंत्री श्री जयदीप राय जी ने भी अपने बिचार रखे | ततपस्चात समारोह को बिशेष रूप से सफल बनाने में अपना सहियोग देने वाले झारखण्ड प्रान्त के बिभ्न्न कोर्टो  के अधिवाक्तायों को सम्मानित किया गया | 

इस दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए देश के बिभ्न्न राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा, असम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, बिहार एवं झारखण्ड के अलग अन्य राज्यों से अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारी गण के साथ-साथ झारखण्ड के महादिवाक्ता, वरीय महादिवाक्ता एवं कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया |
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read