हेमंत सोरेन सरकार का कहना है कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति मौत की रिपोर्ट नहीं है। हालांकि राज्य में दोनों लहर के दौरान कोविड संक्रमण से 5132 लोगों की मृत्यु हुई है।

चंदनकियारी से BJP के विधायक अमर बाउरी की तरफ से मानसून सत्र में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने ये जानकारी दी है। 

सरकार की तरफ से बताया गया है कि राज्य में PM केयर फंड से विभिन्न जिलों में कुल 38 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार अपने संसाधनों या CSR फंड के जरिए कुल 34 स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है। 

सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि इन सभी ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना का कार्य 15 सितंबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इनके अलावा 16 गैर सरकारी हॉस्पिटल्स में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। 

must read