वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के० रवि कुमार ने राज्य की सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। 

 

समीक्षा के दौरान प्रपत्रों का निस्तारण,बी.एल.ओ .के कार्य का पर्यवेक्षण , Demographically Simililar Entries का निराकरण, लॉजिकल एरर का निराकरण, विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाना, मतदान केंद्रों में नया सेक्शन बनाना,सतत् अधतनीकरण कार्यक्रम 2021 के दौरान शून्य दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त होने वाले मतदान केंद्र के इस संबंध में कार्रवाई, मतदाता सूची में विधमान ब्लैक एंड व्हाइट तथा शून्य गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ का प्रतिष्ठापन कार्य, प्राप्त 7 का निस्तारण,EP/Gender Ratio, प्राप्त दावा/आपत्ति के अस्वीकार किया जाना और proper Booth Tagging जैसे प्री रिवीज़न एक्टिविटी से संबंधित विषयों पर दिए गए दिशा निर्देश।

कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री हीरालाल मंडल,अंडर सेक्रेटरी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री डी डी दत्ता ,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश रंजन वर्मा,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे ,एस एन जमील इंचार्ज कंप्यूटर फंक्शन, प्रभारी सहायक कुमार विशाल ,उमा शंकर सिंह डी बी ए, उदय शंकर राय सहायक प्रोग्रामर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read