युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र, पलामू, पाकुड़ और लोहरदगा के द्वारा देश की आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।

*पाकुड़ में एनवाईके के राज्य निदेशक विजय कुमार रहे मौजूद*

नेहरू युवा केन्द्र पाकुड़ द्वारा 25 सितम्बर को जिला स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला स्तर पर मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि के गुलाम आहमद, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन रांची झारखंड, पाकुड़ जिले के जिला खेल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, प्रधानाचार्य K.K.M. कॉलेज डा. शिव प्रसाद लोहरा, एवं NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुशीला हाँसदा, डा. मनोहर कुमार, डा. नीलम कुमारी, डा. अमित कुमार झा, डा. शकुन्तला जी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों एवं उपस्थित गणमान्य सदस्यों द्वारा फिट इंडिया शपथ एवं राष्ट्रगान के उपरांत हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियो को रवाना किया। मेगा फ्रीडम रन प्रातः 9:30 बजे गांधी चौक पाकुड़ से प्ररंभ हो कर डी. सी. अवास होते हुए पाकुड़ प्रखड पर सताप्त हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आये राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल एवं महिला मंडलो के सदस्यों ने प्रतिभागिता की। केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चन्द्रन ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

*पलामू में सांसद, उपायुक्त, एनपीयू के कुलपति रहे मौजूद*

नेहरू युवा केंद्र पलामू के द्वारा देश की आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पलामू, पलामू एनएसएस, पलामू जोन एनसीसी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बीडी राम ने कहा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस फ्रीडम रन का विषय जन भागीदारी से जन आंदोलन है इसका उद्देश्य लोगों के दैनिक जीवन में दौड़ एवं खेल जैसी फिटनेस जैसी गतिविधियों मे प्रोत्साहीत करना तथा फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है

पलामू जिले के उपायुक्त श्री शशि रंजन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला अधिकारी श्री पवन कुमार एनपीयू कुलपति श्री राम लखन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित पलामू उपायुक्त ने युवाओं / प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए लोगों को फिट रहने की विस्तार से जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र पलामू के जिला अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है एवं सभी को शारीरिक गतिविधियाँ जैसे दौड़, खेल कूद, व्यायाम इत्यादि को अपनी जीवन शैली में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर विनीत कुमार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*लोहरदगा में बोले उपायुक्त: स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधियां जरूरी*
नेहरू युवा केंद्र, लोहरदगा, द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव - इंडिया @75 के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लोहरदगा, श्री दिलीप कुमार टोप्पो, तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम, अंचल अधिकारी श्री अरुण कुमार तिर्की, डॉक्टर श्री शम्भुनाथ चौधरी, नगर परिषद कार्य पदाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 प्रातः 08:45 बजे समाहरणालय मैदान, लोहरदगा से अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से जिले के लगभग 150 युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उपायुक्त, लोहरदगा ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है एवं सभी को शारीरिक गतिविधियाँ जैसे दौड़ खेल कूद. व्यायाम इत्यादि को अपने जीवन शैली में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र लोहरदगा के जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारूक खान द्वारा बताया गया कि देश के आजादी के 75 वर्ष होने पर देश भर में 744 जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव मानया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य श्री बालकृष्ण सिंह ने किया।

must read