It began with a bang and ended with lectures.The top officials who came from New Delhi today reviewed the works connected with development,law and order and the Naxalite menace.The meeting chaired by the Union Cabinet Secretary AK Seth was full of lectures.

They asked their counter parts to strengthen the state organs such as the police at the police station level.The press release issued by the state public relation department tells as follows.

महामहिम राज्यपाल झारखण्ड के परामर्शी श्री मधुकर गुप्ता एवं श्री के0विजय कुमार के साथ भारत सरकार के कैबिनेट सचिव श्री अजीत कुमार सेठ, सचिव योजना आयोग, श्रीमती सिंघुश्री खुल्लर, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री विनय मित्तल सचिव, कोयला मंत्रालय श्री एस0के0श्रीवास्तव एवं गृह मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों ने विकास एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मामलों की व्यापक समीक्षा की गर्इ।

समीक्षा बैठक के पूर्वाहन के सत्र में सुरक्षा से जुड़े हरेक मामलों पर संबंधित विभागएजेन्सी के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा वस्तुसिथति से अवगत कराते हुए दीर्घकालीन एवं तात्कालिक प्रÑति की प्राथमिकताओं की चर्चा की गर्इ। बैठक के दौरान सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को विकास के लिए आवश्यक अवयव के रूप में चिनिहत करते हुए विभिन्न स्तरों पर समयबद्ध एवं सार्थक समन्वयन की आवष्यकता महसूस की गर्इ।

उग्रवाद प्रभावित जिलों में सहज परिवहन हेतु चिनिहत प्राथमिकता के अनुसार पथ निर्माण कार्य को त्वरित गति से पूरा करने के साथ-साथ संचार व्यवस्था हेतु बी0एस0एन0एल0 को आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अगले सोमवार को ही गृह मंत्रालय, संचार मंत्रालय, योजना आयोग एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों की बैठक कर कार्रवार्इ करने का निर्णय लिया गया।

अवैध कोयला उत्खनन, निर्माण कार्यों में लेवी वसूले जाने, निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं को बाधित किए जाने के दृष्टांतों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत एक कोर-कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सभी विभागोंएजेनिसयों एवं राज्य सरकार के उच्चस्थ पदाधिकारी एक साथ समन्वय के द्वारा कार्रवार्इ सुनिशिचत कराएंगें। शीघ्र ही गृह मंत्रालय के स्तर से इस बाबत एक उच्च स्तरीय बैठक बुलार्इ जाएगी एवं कार्य रणनीति को अनितम स्वरूप दिया जाएगा।

बेहतर सुरक्षा के लिए बेसिक पुलिसिंग की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा गया कि कहीं भी सुरक्षा के लिए मूल दायित्व स्थानीय थाने का ही होता है अतएव थाना स्तर पर ही सुदृढ़ीकरण होना चाहिए। जिले के आरक्षी अधीक्षक ही अपने जिले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कार्रवार्इयों के लिए टीम लीडर हैं जिनकी जिम्मेवारियाँ निर्धारित हैं। संबंधित एस0पी0 एवं थानेदार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएँ एवं राज्य के पुलिस पदाधिकारी केन्द्रीय सशस्त्र बलों के ही आसरे न रहें बलिक उनका सक्रिय एवं सार्थक सहयोग लें एवं उनके साथ व्यापक समन्वयन के साथ बेहतर परिणाम दें जिससे आम-समाज तथा आम-आदमी के विकास को गति मिले, कानून के शासन का मतलब है कि लोग अपने अधिकारों, कत्र्तव्यों के प्रति संवेदनशील हों एवं समेकित विकास में अपनी सक्रिय एवं सार्थक भूमिका निभाएं।

इस दौरान आर्इ0ए0पी0 योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गर्इ एवं योजना के मूल उíेश्यों को रेखांकित करते हुए आर्इ0ए0पी0 जिलों में आँगनबाड़ी केन्दों, विधालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ संचालन की व्यवस्था एवं उनके सतत मानीटरिंग की आवष्यकता महसूस की गर्इ।

पूर्वाहन में आयोजित प्रथम सत्र में आर्इ0आर्इ0सी0एम0 के विभिन्न 11 हालों वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अलग-अलग मामलों की विस्तृत समीक्षा की गर्इ। इनमें ग्रामीण विकास, पथ-परिवहन, Ñषि एवं सहकारिता, षिक्षा एवं साक्षरता, महिला एवं बाल विकास, खाध एवं सार्वजनिक वितरण, वन एवं पर्यावरण, रेलवे, कोयला एवं खनन, उर्जा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा षिक्षा विषयों से संबंधित केन्द्र सरकार के पदाधिकारियों, राज्य के वरीय पदाधिकरियों एवं स्टेकहोल्र्डस के साथ बैठकें आयोजित हुर्इ।

उक्त बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री एस0के0चौधरी, विकास आयुक्त श्री देवाषीष गुप्ता, प्रधान सचिव गृह विभाग श्री जे0बी0तुबिद, पुलिस महानिदेषक श्री जी0एस0रथ सहित सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिवसचिव उपसिथत थे। आर्इ0जी0 श्री एस0एन0प्रधान ने मल्टीमीडिया के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित वस्तुसिथति को प्रस्तुत किया। केन्द्र सरकार के वरीय पदाधिकारियों में योजना आयोग की सलाहकार श्रीमती निधि खरे, योजना आयोग के सलाहकार श्री रवि मित्तल, गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एम0ए0 गणपति, एन0टी0आर0ओ0 के चेयरमैन श्री पी0बी0कुमार, गृह मंत्रालय के विषेष सचिव श्री एस0जयराम, कैबिनेट काडिनेषन के सचिव श्री आलोक रावत, कैबिनेट के संयुक्त सचिव श्री एस0सी0 गर्ग, कैबिनेट के उप सचिव डा0 निपुण विनायक एवं कैबिनेट के संयुक्त सचिव श्री आलोक चतुर्वेदी प्रमुख थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read