Governor’s Advisor Madhukar Gupta today asked the Unique Identification Authority of India officials to hold camps and enroll people by holding camps.

A press release issued by the state government gave the following details of Gupta’s suggestions.These are as follows:

महामहिम राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता ने कहा कि राज्य में आधार कार्ड निर्माण संबंधी कार्य को गति देने के लिए सभी जिले में कैम्प एप्रोच पर कार्य किए जाएें। बैंक यह सूनिषिचत करें कि जिन स्थानों पर आधार इनरालमेंट कार्य हो रहे हों वहां उनके प्रतिनिधि उपलब्ध रहें।

श्री मधुकर गुप्ता आज पा्रेजेक्ट भवन सिथत सभा कक्ष में राज्य में आधार कार्ड निर्माण एवं डाटा बेस ट्रांसफर के संबंध में विडीयों कानफ्रेंसिंग के माघ्यम से विभिन्न जिलों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री आरŒ एसŒ पोíार,प्रधान सचिव सूचना तकनीक श्री एनŒ एनŒ सिन्हा,सचिव नगर विकास विभाग श्री नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव सांसिथत विŸà¤¾ श्रीमती वंदना डाडेल, उप महानिदेषक युŒà¤¡à¥€Œà¤Œà¤†à¤°à¥à¤‡Œà¤¶à¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ सुजाता चतर्ुवेदी, एसŒà¤à¤²Œà¤¬à¥€Œà¤¸à¥€Œ के तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधिगण,एवं इनरालमेंट ऐजेंसीज के प्रतिनिधि उपसिथत थे। बैठक में प्रधान सचिव सूचना तकनीक श्री एनŒà¤à¤¨Œ सिन्हा ने विभिन्न जिलों मे आधार कार्ड निर्माण संबंधी जानकारी दी।

रांची, रामगढ़,सरायकेला- खरसांवां,हजारीबाग,खूंटी, बोकारो तथा लोहरदगा जिले में आधार कार्ड निर्माण की प्रगति एवं उसमें आने वाली कठिनाइयों के संबंध में इन जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडीयो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि डाटा बेस ट्रांसफर के लिए आधार इनरालमेंट कार्य हेतु अपने लक्ष्य स्वंय निर्धारित करने होंगें तथा समयबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। स्थानीय स्तर पर आने वाली कठिनाइयों को पहचानकर उनका निदान शीघ्र निकाला जाए। इस कार्य में गा्रमीण विकास विभाग तथा नगर विकास विभाग दोनों को विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है।

श्री मधुकर गुप्ता ने कहा कि 1ेज ।चतपस 2013 से डाटा बेस ट्रांसफर के लक्ष्य के लिए अपनी कार्य योजना बनायें। प्रत्येक योजनाओं के लिए लाभानिंवतों की पहचान करते हुए उनकी सूची शीघ्र तैयार कर उसे बैंको से लिंकेज दिया जाए।

युŒ आइŒ डीŒ एŒ आर्इŒ की उपमहानिदेषक श्रीमती सुजाता चतर्ुवेदी ने कहा कि आधार कार्ड निर्माण तथा उससे लाभांवितों को संबद्ध करने में बैंकों की महत्वपुर्ण भुमिका है अत: इस कार्य में बैंकों की पूरी सहभागिता आवष्यक है।

मैपिंग कार्य के संबंध में श्री मधुकर गुप्ता ने कहा कि एसŒà¤à¤²Œà¤¬à¥€Œà¤¸à¥€Œ अपने स्तर पर भी मानिटरिंग का कार्य करे तथा बैंक एवं युŒà¤†à¤°à¥à¤‡Œà¤¡à¥€Œà¤Œà¤†à¤°à¥à¤‡Œ बैठक कर समस्या का समाधान निकाले। उन्होंने आधार कार्ड निर्माण हेतु चयनित ऐजेंसियों को द्रुत गति से कार्य करने का निदेष दिया।

रांची एवं सरायकेला- खरसांवा की प्रगति पर असंतोष वयक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ये अपने लक्ष्य को किस प्रकार पूरा करेंगें इसकी कार्य योजना दो दिनों के भीतर दें।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read