Two groups of Doctors today met Governor Syed Ahmad.

A press release issued by the Public Relations department gave details of their meetings.

महामहिम राज्यपाल डा0 सैयद अहमद से आज राज्य के चिकित्सकों के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु इंडियन मेडिकल एसोसियेषन (झारखण्ड शाखा) का षिष्टमंडल डा0 ए0के0 सिंह के नेतृत्व में राजभवन में मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य के अनुबंधित चिकित्सकों की सेवा को नियमित करने, राज्य के चिकित्सकों का वेतन केन्द्र सरकार के अनुरूप करने, चिकित्सकों को डायनामिक ए0सीपी0 देने तथा रिम्स के चिकित्सकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया गया है। षिष्टमंडल में डा0 काजल शेखर, डा0 चंदन तथा डा0 प्रभात कुमार के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक भी थे। महामहिम ने षिष्टमंडल की बातों को गम्भीरता से सुना।

महामहिम राज्यपाल डा0 सैयद अहमद से झारखण्ड राज्य में मेडिकल प्रोटेक्षन एक्ट को शीघ्र लागू करने के उद्देष्य से गठित समन्वय समिति के सदस्यगण आज डा0 भारती कष्यप के नेतृत्व में मिला एवं आग्रह किया कि झारखण्ड में चिकित्सकों तथा चिकित्सा संस्थानों के व्यापक हित एवं सुरक्षा को दृषिट में रखकर लागू किया जाय ताकि यहाँ के चिकित्सक शांति और भयमुक्त वातावरण में लोगों को चिकित्सा सुलभ करा सकें। डा0 भारती कष्यप ने महामहिम से निवेदन किया कि बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में यह लागू है। समिति में आर्इ0एम0ए0 के प्रतिनिधि,, एसोसियेषन आफ हास्पीटल नर्सिंग के प्रतिनिधि, रिम्स टीचर एसोसियेषन के प्रतिनिधि, एफ0जे0सी0सी0 आर्इ के प्रतिनिधि के अतिरिक्त, डा0 आर0एस0 दास, डा0 वी0पी0 कष्यप, डा0 अजय सिंह, डा0 विमलेष उपसिथत थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read