नक्सल विरोधी अभियान में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन राज्यों छतीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमा पर सक्रिय 50 लाख का इनामी नक्सली यशवंत बोगा और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली यशवंत पर 44 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप है, जिस पर कुल 78 मामले भी दर्ज है.

यशवंत बोगा 2009 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था, जिसके बाद से वह कई नक्सल मामलों में सक्रिय रहा. यशवंत पर तीनो राज्यों की पुलिस ने अलग-अलग इनाम घोषित कर रखा था. साथ ही उसकी पत्नी शारदा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शारदा पर भी अलग-अलग थानों में 47 मामले दर्ज है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read