*Representational image, credit: newsbytesapp.com
अधिवक्ता परिषद् झारखंड की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में उच्च न्यायालय सहित सभी न्यायालयों मे वर्चुअल सुनवाई को तत्काल बन्द करके फिजिकल (शारीरिक) उपस्थिति द्वारा सुनवाई करने हेतू श्री मनोज टंडन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर मांग की गई है, जब संसद की कार्यवाही समेत सभी कार्य शारीरिक दूरी बनाकर हो रहे हैं तो न्यायालयों के कार्य क्यों नहीं? उच्च न्यायालय समिति की ओर से इस आशय का एक ज्ञापन, झारखंड के माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय को देने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में मांग की गई कि, कई राज्यों मे लागू अधिवक्ता बीमा सहित अन्य योजनाएं झारखंड में भी शुरू की जायें। इस अवसर पर प्रान्त संघचालक श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने अधिवक्ताओं से संगठन हित में कार्य करते हुए दबे- कुचले लोगों को त्वरित व नि:शुल्क न्याय दिलाने का आह्वान किया । क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार ने वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही पर झारखंड बार काउन्सिल के अध्यक्ष से वेबिनार आयोजित करने का आग्रह किया और भविष्य में वर्चुअल कोर्ट स्थायी रूप से लागू करने की कथित योजना का विरोध करने का आह्वान किया । बार काउन्सिल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण ने कोविड के दौरान बांटी गई धनराशि के बारे में बताया । बार काउन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशान्त सिंह ने कल्याण राशि आवंटन पर चर्चा की ।
महामंत्री श्री प्रशान्त विद्यार्थी ने विगत 6 महीने में किये गये कार्यों की सविस्तार चर्चा की । बैठक में परिषद् के संस्थापक स्व॰ दत्तोपन्त ठेंगड़ी जन्म शताब्दि के अवसर पर स्मारिका प्रकाशित करने,आजीवन व साधारण सदस्यता तथा न्याय प्रवाह की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर जोर दिया गया ।
प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती महामाया राय ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को राज्य महिला अधिवक्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र मिश्र द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय समिति,रांची टैक्सेसन समिति सहित अन्य सर्वसम्मत घोषणाएं की गईं:-
झारखंड उच्च न्यायालय समिति
संरक्षक :- श्री राजेन्द्र कृष्ण, अध्यक्ष:- श्री अनिल कुमार कश्यप
उपाध्यक्ष:- सर्वश्री मनोज टंडन, राजीव आनन्द व शिव कुमार शर्मा
महासचिव:- श्री प्रभात कुमार सिन्हा, सचिव:- सर्वश्री अवनीश रंजन मिश्र, रवि प्रकाश व श्रीमती निकी सिन्हा, कोषाध्यक्ष:- श्री राधा कृष्ण गुप्ता, महिला प्रमुख:- श्रीमती बक्सी विभा, सह महिला प्रमुख:- लीना मुखर्जी
कार्यसमिति सदस्य:- श्रीमती अमृता कुमारी, सर्वश्री सिद्धार्थ बरेलिया,अमरेश कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, धनंजय पाठक, भारत कुमार, अमित सिन्हा, ओम प्रकाश प्रसाद, अजिमुद्दीन ।
विशेष आमंत्रित कार्यसमिति सदस्य:- सर्वश्री प्रदीप कुमार देवमुनी, सुनील कुमार अग्रवाल, हेमन्त कुमार गुप्ता, प्रशान्त पल्लव व अनुपम आनन्द ।
रांची टैक्सेसन समिति
संरक्षक :- श्री भोला प्रसाद सिन्हा, अध्यक्ष:- श्री मनोज कुमार,
उपाध्यक्ष:- श्री सुब्रतो दासगुप्ता, महासचिव:- श्री सत्येन्द्र नाथ गोंझू
सचिव:- सर्वश्री बलिराम प्रसाद जायसवाल व नीरज मोदी
कोषाध्यक्ष:- श्री राज कुमार, महिला प्रमुख:- सुश्री पूनम कच्छप
कार्यसमिति सदस्य:- सर्वश्री राधेश्याम प्रसाद जायसवाल, बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, विनोद सिंह, रणबीर राय,ब्रजेश कुमार चौधरी, संजय कुमार गुप्ता व प्रवीण शर्मा ।
अन्य विभिन्न दायित्व
संथाल परगना ( देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड व साहेबगंज जिला ) प्रभारी:- श्री राज कुमार शर्मा, प्रदेश महिला समन्वयक:- श्रीमती नीता कृष्णा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य:- श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, जामताड़ा जिला संयोजक :- श्री ललन सिंह, खरसांवा- सरायकेला जिला संयोजक :- श्री छत्रपति महतो ।
बैठक में शामिल अन्य लोगों में प्रदेश पदाधिकारीगण,प्रदेश कार्य समिति सदस्यगण व विशेष आमंत्रित सदस्यगण,राष्ट्रीय परिषद सदस्यगण, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री व विशेष आमंत्रित सदस्यगण आदि 60 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित थे । बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर विगत फरवरी के बाद दिवंगत सदस्यों हजारीबाग के स्व॰ सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा, बोकारो के स्व॰ अजय कुमार सिन्हा, रांची के स्व॰ त्रिवेणी राम मेहता एवं धनबाद के स्व॰परमेश्वर लाल बरनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।