The Public Distribution System has undergone a sea change in the allotment of food grains in Jharkhand.

In the past,the PDS dealers got the allotment on paper.This was time taking and cumbersome.

Now they will get the allotment online.This is bound to provide relief to both PDS dealers and consummers across the state.

Governor Syed Ahmad inaugurated the new system today.

A press release issued by the state public relations department provide the details.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

महामहिम राज्यपाल डा0 सैयद अहमद ने प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने सभा कक्ष से आज राज्यस्तरीय आवंटन नीति के तहत खाध आवंटन संधारण प्रणाली का विधिवत आनलार्इन उदघाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के परामर्षी श्री मधुकर गुप्ता, श्री के. विजय कुमार, मुख्य सचिव श्री आर.एस. शर्मा, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री एन.एन. सिन्हा, खाध आपूर्ति विभाग के सचिव श्री अजय कुमार सिंह के अतिरिक्त राँची प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त एवं एन.आर्इ.सी. के पदाधिकारी उपसिथत थे।

इस अवसर पर खाध आपूर्ति विभाग के सचिव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय का निदेष है कि जन-वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं परदर्षी बनाया जाय। अत: इसी उद्देष्य की पूर्ति हेतु एन.आर्इ.सी. के सहयोग से तत्काल तीन जिले राँची, धनबाद एवं सिमडेगा में खाध आवंटन आनलार्इन प्रारम्भ किया गया है। इसके द्वारा जिले के किस जन-वितरण प्रणाली की दुकान में कौन सामग्री कितनी मात्रा में तथा किस योजना के तहत दी गयी, सभी देखा जा सकता है। आवंटन की जानकारी दुकानदार को भी एस.एम.एस. के द्वारा अविलम्ब प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि 55 लाख परिवार इससे अच्छादित हैं। श्री अजय कुमार ने कहा कि जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है तथा पंचायत को भी इससे जोड़ा जा रहा है ताकि पूरी व्यवस्था स्वच्छ एवं प्रभावी हो सके।

महामहिम राज्यपाल ने खाध आपूर्ति विभाग के सचिव से कहा कि अन्य जिलों को भी शीघ्र इस व्यवस्था से जोड़ें।

must read