स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए SAMVEDNA (Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance) टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-1212-830 जारी किया गया है। 

इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जानकारी दी गयी है कि इस हेल्पलाइन नं. 1800-1212-830 से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य सहायता से संबंधित परामर्श ले सकते हैं। बच्चों के मानसिक सहायता हेतु National Commission for Protection of Rights (NCRPCR) तथा India Co-Win Action Network(I-CAN) द्वारा SAMVEDNA हेल्पलाइन सेवा संचालित हैं।

SAMVEDNA हेल्पलाइन सेवा विशेष रूप से कोविड 19 से प्रभावित हुए बच्चों के लिए है। जिन्हें परामर्श की आवश्यकता है। इस सेवा के तहत विशेषज्ञ बच्चों से बात कर उनकी किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा चिंता को दूर करने का प्रयास करेंगे। SAMVEDNA हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read