The Banks have to play an important role in the development of the nation.”By linking themselves with the poor to uplift them economically,these banks have to play a crucial role”,said Governor Syed Ahmad.
He was addressing the 43rd State Level Bankers’ Samiti meeting today at Hotel Raddison Blu in Ranchi.
A press release issued by the public relations department in Hindi said as follows:
महामहिम राजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² डा0 सैयद अहमद ने कहा है कि किसी à¤à¥€ राषà¥à¤Ÿà¥à¤° के विकास में बैंक की महŸà¤µà¤ªà¥‚रà¥à¤£ à¤à¥‚मिका है। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि बैंकों को गरीबों से जà¥à¤¡à¤¼à¤•à¤° उनकी आरà¥à¤¥à¤¿à¤• सिथति में सà¥à¤§à¤¾à¤° लाने की दिषा में अपनी महती à¤à¥‚मिका का निरà¥à¤µà¤¹à¤¨ करना होगा, इस हेतॠबैंकों को राजà¥à¤¯ के गरीबों तक सà¥à¤µà¤¯à¤‚ सà¥à¤µà¤µà¤¿à¤µà¥‡à¤• व करय़ावà¥à¤¯ की à¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ से पहà¥à¤à¤šà¤¨à¤¾ होगा। उकà¥à¤¤ बातें महामहिम राजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² ने आज होटल रेडिसन बà¥à¤²à¥‚ में आयोजित 43वें राजà¥à¤¯à¤¸à¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ बैंकरà¥à¤¸ समिति के कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® में कही। इस अवसर पर राजà¥à¤¯ के मà¥à¤–à¥à¤¯ सचिव शà¥à¤°à¥€ आर.à¤à¤¸. शरà¥à¤®à¤¾, विकास आयà¥à¤•à¥à¤¤ शà¥à¤°à¥€ à¤0के0 सरकार तथा सरकार के वरीय पदाधिकारीगण के साथ-साथ विà¤à¤¿à¤¨à¥à¤¨ बैंकों, नबारà¥à¤¡ à¤à¤µà¤‚ आर.बी.आरà¥à¤‡. के पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿à¤—ण उपसिथत थे।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बैंक ऋण देने में भी यथोचित उदारता अपनायें। ग्रामीण विकास, कृषि में भी आज के विकासषील भारत में बैंकों की भूमिका बहुत महŸवपूर्ण है। बैंक जितना सक्रिय होगा, विकास की गति उतनी ही तेज होगी। अत: इसे सामाजिक क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु तत्परता प्रदर्षित करनी होगी। बैंक षिक्षा ऋण सुलभ कराने की दिषा में कार्य कर रही है, लेकिन इस दिषा में और प्रयास किये जाने की जरूरत है ताकि कोर्इ भी मेधावी विधार्थी अर्थाभाव में षिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहे।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि बैंक चिट फण्ड पर नियंत्रण व अंकुष लगाने का कार्य करें तथा लोगों को ठगी के षिकार होने से बचायें, बैंक इस दिषा में अपना नेटवर्क व्यापक करें। उन्होंने क्रेडिट डिपोजिट रेषियो में वृद्धि (खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में) लाने पर बल दिया।
इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव श्री आर.एस. शर्मा ने कहा कि हमारे राज्य को धनी माना जाता है, परंतु यहाँ के लोग गरीब हैं। अत: उन्हें बैंकों की सहायता की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने दृषिटकोण एवं सोच में बदलाव लाये ताकि अधिक-से-अधिक गरीब व्यकित बैंक से जुड़ सके। उन्होंने इस हेतु व्यापक कार्यक्रम चलाने हेतु भी कहा।
आरम्भ में बैंक आफ इंडिया के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेषक श्रीमती वी.आर. अय्यर ने स्वागत भाषण किया।