मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया आदि महोत्सव के समापन समारोह में लोगों को संबोधित | उन्होंने कहा कि शिल्पकार/कलाकार होना आसान नहीं। कठिन परिस्थितियों में भी हमारी कला संस्कृति को इनहोंने ही जीवित रखा है। कलाकारों और शिल्पकारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके जज्बे और हौसले से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह कठिनाइयों के बावजूद भी उन्होंने अपनी संस्कृति और कला को जीवित रखा है। आदि महोत्सव द्वारा यह एक अच्छा प्रयास था ऐसा ही प्रयास करें तो इन शिल्पकारों कलाकारों और आदिवासी जनजातियों हेतु प्रगति के राह प्रशस्त कर पाएंगे।