<p>मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्ध प्रयास किया जा रहा है। झारखण्ड की महिलाओं में भी प्रतिभा कमी नहीं है। यहां की बेटियों…

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्ध प्रयास किया जा रहा है। झारखण्ड की महिलाओं में भी प्रतिभा कमी नहीं है। यहां की बेटियों ने कई क्षेत्रों में राज्य का नाम रौशन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीओ स्थापित करना सरकार की अनूठी पहल है। आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड में बीपीओ स्थापित किये जायेंगे। बीपीओ ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का मौका उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर बीपीओ का संचालन कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के कौशल क्षमता को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ इनके स्वनियोजन के लिए भी रणनीति बनायी गई है। खास तौर पर लड़कियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध करना सरकार का लक्ष्य है। उक्त बातें मुख्य सचिव ने आज रांची जिले के सिल्ली प्रखण्ड में संचालित राज्य का पहला बीपीओ संस्थान एवं टाटीसिल्वे स्थित भागलपुर टोली में स्थापित स्त्री स्वाभिमान संस्थान का अवलोकन के क्रम में कही।


Photo by: IPRD, Jharkhand