चेशायर होम रोड़ स्थित इस्टेट स्क्वायर अपार्टमेंट 2 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ओरिफ्लेम एवं रुना शुक्ला के सहयोग से उस अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं की माँग पर एक फ्री मेकअप सेशन कराया गया । नारी होना अपने आप में एक गर्व की बात है। ओरिफ्लेम की तरफ से विजयलक्ष्मी सिन्हा जी का भरपूर सहयोग मिला। लाली फाउन्डेशन की तरफ से रुना शुक्ला ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी एवं नारी हो नारी होने पर गौर्वान्वित महसूस करने की सलाह दी। इस कार्यशाला में अर्चना,किरण,रीटा,रेणु एवं मीना ने अपनी भागीदारी निभाई।