टाटा फुटबॉल एकाडेमी द्वारा आयोजित अंडर 16 खिलाड़ियों का दो दिवसीय चयन शिविर आज से शुरू हो गया । वीणापाणी स्टेडियम मे आयोजित शिबिर का उद्घाटन विधायक कुणाल सारंगी ने किया । उद्घाटन भाषण मे विधायक सारंगी ने कहा कि टी एफ ए रास्ट्रीय ही नही अंतरास्ट्रीय स्तर का फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थान है । उनके अनुरोध पर ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह के चयन शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने प्रबंधन के प्रति आभार ब्यक्त किया । टी एफ ए के कोच अशोक टुडु ने कहा कि कुणाल सारंगी के प्रयशों के कारण ही बहरागोड़ा मे इस तरह के चयन शिविर आयोजित हो रहा है । इस शिविर मे 252 खिलाड़ियों नेनिबंधन कराया है एवं भाग ले रहे है । कल फाईनल सेलेक्शन होना है । इस अवसर पर टी एफ ए के अक्षय दास ,रसीद मेहदी एवं अभिषेक गांगुली ,कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष धनेस्वर मुर्मू , वीणापाणी स्टेडियम के सचिव अशोक कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।