<p>पाकुड़-एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने नाबलिक से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का खुलासा कर दिया है | एसपी ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया था लेकिन एसपी के अवकाश…

पाकुड़-एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने नाबलिक से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का खुलासा कर दिया है | एसपी ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया था लेकिन एसपी के अवकाश पर जाने के कारण गिरफ्तारी नही हो पाई थी, एसपी के आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को किया गिरफ्तार | मामले में एसआईटी टीम गठित कर चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | महेशपुर थाना क्षेत्र के दतियार पोखर गांव में घटना घटी थी जहाँ नाबलिक लड़की सुनीता हेम्ब्रम बैल चराने गई थी उसी समय उसी का मुंहबोला भाई मोतीलाल हेम्ब्रम जो उसी के घर मे रहता था  उसी ने दुष्कर्म कर बेहरहमी से पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया था और इस वारदात में मोतीलाल हेम्ब्रम के साथ उनके रिश्ते में भैया, मौसा और ममेरा जीजा ने साथ दिया | इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | एसपी ने बताया की मृतका के संपति के लिए मोतीलाल हेम्ब्रम ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है,इसके अलावे पुलिस ने छापेमारी कर गुलेल समेत अन्य समान बरामद किया है,सभी को जेल भेज दिया गया।


Photo by: Ratan Lal