नगड़ी प्रखंड के सीमावर्ती गांव हल्दीगड़ा में 12 पड़हा कच्छुआ समिति के द्वारा आज दो दिवसीय जनी शिकार का आयोजन किया गया जिसका आज समापन समारोह हल्दीगड़ा मैदान में आदिवासी रीति रिवाज के साथ किया गया मौके पर 12 गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । समापन समारोह में समिति के अध्यक्ष कच्छुआ पड़हा राजा श्री बुधवा मुंडा एवं सचिव श्री मोरहा मुंडा के द्वारा सभी जनी शिकार खोड़हा समिति को पुरस्कृत किया गया।