जमशेदपुर - बिस्टुपुर में चेकिंग के नाम पर रोके जा रहे वाहन (ऑटो रिक्शा) बैठे मरीज़ों और यात्रियों की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब वे बिस्टुपुर ,टाटानगर में गुजर रहे थे यही चल रहा है ऑटो रिक्शा सहित चेकिंग अभियान गडियो को रोक कर थाने में लगया जा रहा है,यहाँ से जन शिकायत आई है | लोगो का कहना है चेकिंग हो कागजात जांचे जाये हमे दिक्कत नही है,मगर मरीजो और यात्रियों की मजबूरी को भी समझा जाये..यात्रियों और मरीजो की मजबूरी को समझते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिये..ताकि यात्री समय पर स्टेशन और मरीज अपने गंतव्य तक पहुँच सकें |