आज पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी पहुंचे टोंटों क्षेत्र ,टेन्सरा में हुई जय भारत समानता पार्टी कि विशेष बैठकी ,सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने और ग्रामीणों ने सभा में भाग लिया, टोन्टो क्षेत्र के जुझारू 23 नये चेहरों ने सभा में पार्टी ज्वाइन किया, जिसमें पुरूषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी ने सबको फुलों का हार पहनाकर पार्टी में स्वागत किया, कहा मैं हमेशा क्षेत्र कि जनता के साथ हुं,यहां के लोगों तक हर जरूरी सुविधा पहुंचाने का प्रयास है ।
कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी ने मुरूमबुरा और टेन्सरा में विधायक निधि से डिप बोरिंग जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए स्थल में शिलान्यास किया ।यहां ग्रामीणों ने डिप बोरिंग जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं विधायक गीता कोड़ा जी को आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में टेन्सरा मुन्डा रमेश हेम्ब्रम मुरूमबुरा मुन्डा सुजीत हेम्ब्रम और पुकरीबुरू मुन्डा आनंद तुबिड ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी को तीर धनुष भेंट किया ।