<p>पूरी मे चल रहे नेशनल ट्राईबल फोक एवं डान्स फेस्टिवल मे झारखंड के दो टीम हिस्सा ले रही है। ट्राईबल कल्चर के प्रोमोशन के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस फेस्टिवल का आयोजन 3 जून से…

पूरी मे चल रहे नेशनल ट्राईबल फोक एवं डान्स फेस्टिवल मे झारखंड के दो टीम हिस्सा ले रही है। ट्राईबल कल्चर के प्रोमोशन के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस फेस्टिवल का आयोजन 3 जून से 7 जून तक उड़ीसा के धार्मिक शहर पूरी मे किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल - कूद एवं युवा कार्य विभाग ने छऊ के लिए आदिवासी छऊ नृत्य पार्टी और नागपूरी नृत्य के लिए भारतीय लोक कल्याण संस्थान को चन्द्र देव सिंह के नेतृत्व मे उड़ीसा भेजा है।

भारतीय लोक कल्याण संस्थान वहाँ "अंगनई नृत्य" की प्रस्तुति करेगी। यह लोक नृत्य करम तथा जितिया के अवसर पर किया जाता है। यह आदिवासी मूलवासी का मूख्य नृत्य है। इस नृत्य मे मांदर, ढोल, बाँसुरी, नगाड़ा और झाँज आदि वाद्य यंत्र बजाए जाते हैं।


Photo by: Ratan Lal