पूरी रथ यात्रा मेला के अवशर पर दक्षिण पूर्ब रेलवे रांची मंडल से प्राथमिक उपचार हेतु संत जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के 7 मेंबर्स दिनांक 11.7.18 को तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन से पूरी के लिए रवाना हुए। हर साल प्राथमिक उपचार हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे दक्षिण पूर्ब रेलवे रांची मंडल के सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड को पूरी रथ यात्रा में अपना योगदान देने हेतु बुलाते है ।
मेंबर्स के नाम :-
1. श्री एस पी राउत, एम्बुलेंस अफसर.
2 श्री दिनेश सिंह मुंडा, मेंबर्स
3. श्री संजीत कुमार मिस्री, मेंबर
4. श्री संतोष कुमार बड़ाइक, मेंबर
5. श्री समीर तिरकी, मेंबर
6. श्री विजय टोपनो, मेंबर
7. श्री अरविंद कुमार, मेंबर
सभी दिनांक 17.7.18 को रांची लौटेंगे।