<p>जलडेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय के ठीक पीछे नवजात बच्चे का शव मिला मौके पर जलडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगाड़ी जलडेगा थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं एस.आई मौजूद…

जलडेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय के ठीक पीछे नवजात बच्चे का शव मिला मौके पर जलडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगाड़ी जलडेगा थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं एस.आई मौजूद थे,शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा।विद्यालय के पास शव मिलने से इलाके में आग की तरह फैल गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बच्चे का शव देखने से लगता है रात में जन्म लिया होगा।स्कूल वार्डन से भी जानकारी लिया जा रहा है।पूछताछ जारी है।


Photo by: Ratan Lal