मुख्यमंत्री रघुवर दास से कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्थित कार्यालय में मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में मदरसों को और सुदृढ़ करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मदरसों में बच्चों को कुरान की शिक्षा के साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाए। उर्दू के साथ अंग्रेजी, साइंस और गणित की भी पढ़ाई हो, ताकि बड़ी संख्या में मुस्लिम बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सके। इसके लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है।