तान्तनगर प्रखण्ड के उलिहातु में शहीद रुमुल संवैया का तीसरा शहिद दिवस मनाया गया | कोल्हान रेंज के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी पुलिस अधीक्षक कांतिकुमार कुमार गढ़देसी ने पहुंचकर शहीद रुमुल संवैया की प्रतिमा पर श्रधांजलि अर्पित की तथा शहीद के परिवार को सॉल ओढा कर सम्मानित किया, ज्ञात हो कि रुमुल संवैया 18 अगस्त 2015 को खूंटी जिला के दुलमी जंगल मे नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हो गए थे। कोल्हान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने शहीद के बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा गांव के बच्चों को रुमुल संवैया की तरह बनने के लिए प्रोत्साहित किया।