राँची - नक्सलियों का हमला जेसीबी मोटरबाइक समेत अन्य सामान को किया आग के हवाले पी एल एफ आई जिंदाबाद के नारे लगा किया हमला। घटना की सूचना मिलने के 15 मिनट के अन्दर ग्रामीण एस पी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे।मनातू गाँव स्थित हिन्दकुश कंस्ट्रक्शन के क्रशर कैम्प पर हुआ हमला। घटना रात 1 बजे की है।