जेवीएम महासचिव बंधु तिर्की जमानत पर हुए रिहा,नेशनल गेम में हुई अनियमित्ता के आरोप में थे पिछले 85 दिनों से होटवार जेल में बंद। हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम जेल से आए बाहर। मांडर से है बंधु तिर्की जेवीएम के प्रत्याशी। बंधु ने कहा मांडर विधानसभा में कोई मुकाबला नही,उनका चुनाव जनता लड़ रही।