मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज एक्स आई एस एस के निदेशक फादर जोसेफ मारियानुस कुजूर, फिया फाउंडेशन के श्री जॉनसन टोपनो और श्री धीरज होरो ने मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी ।उन्होंने एक्स आई एस एस के अगले साल 16 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण भी दिया ।