सेना दिवस : 15 जनवरी
आज *सेना दिवस* है, प्रत्येक वर्ष में 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। सन् 1949 में आज ही के दिन लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फ़ील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा सर ने भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने किया था।
उन्होंने 15 जनवरी 1949 को अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
आज के दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है, जिन्होंने कभी ना कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया।
*सेना दिवस पर देश के वीर सैनिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई और उनकी वीरता को सलाम*