मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस पर दुमका स्थित पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया। सीएम ने परेड का निरिक्षण किया। सीएम ने राज्यवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- हमारे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करते हैं। राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार 24 जिलों में जिला खेलकूद पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।