<p>बेरोजगार हुए 1600 जूनियर इंजीनियर और क्लर्क, सड़क पर कर रहे आंदोलन: झारखंड की सत्ता संभालने के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने ये वादा क‍िया था क‍ि हर साल एक लाख रोजगार…

बेरोजगार हुए 1600 जूनियर इंजीनियर और क्लर्क, सड़क पर कर रहे आंदोलन: झारखंड की सत्ता संभालने के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने ये वादा क‍िया था क‍ि हर साल एक लाख रोजगार द‍िए जाएंगे. लेक‍िन 14वें वित्त आयोग में बहाल क‍िए गए 1600 कर्म‍ियों की 31 द‍िसंबर 2020 को सेवाएं समाप्त कर दी गईं. इन 1600 बेरोज़गार कर्म‍ियों में जूनियर इंजीनियर और एकाउंट्स क्लर्क शाम‍िल हैं.

(Report courtesy आजतक  TV और संवाददाता सत्यजीत कुमार.)