डीपीएस गेट के सामने अवस्थित चौराहा बना चित्रगुप्त चौक:
रांची : आज दिनांक 31 जनवरी 2021 राजधानी के हरमू बायपास बिरसा मुण्डा राजपथ स्थित बेहद महत्वपूर्ण डीपीएस गेट के सामने अवस्थित चौक की जीर्ण-शीर्ण अवस्था को देखते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश ने इसके रखरखाव की जिम्मेदारी ली.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि यह मार्ग न केवल राजधानी बल्कि झारखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों में से एक है जिस रास्ते से माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सभी माननीय विधायक, केन्द्र-राज्य सरकार एवं सार्वजनिक-निजी उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी प्रतिदिन गुजरते हैं लेकिन इसकी जीर्ण-शीर्ण अवस्था और बदसूरती हम सभी को निराश करती है.