<p>कोरोना के कारण बंद हुआ प्लेटफॉर्म टिकट का काउंटर खुल गया है । रांची रेल डिवीजन के हटिया, रांची और मूरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन प्लेटफॉर्म…

कोरोना के कारण बंद हुआ प्लेटफॉर्म टिकट का काउंटर खुल गया है । रांची रेल डिवीजन के हटिया, रांची और मूरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अब तीन गुणा अधिक चार्च देना होगा।

रांची रेल मंडल के PRO नीरज कुमार ने बताया कि तीन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री की इजाजत दी गई है। इसमें रांची, हटिया और मूरी रेलवे स्टेशन शामिल है। रांची और हटिया में 30 रुपए और मूरी में 10 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। किराए में वृद्धि का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि ये दक्षिण पूर्व रेलवे का निर्णय है। इस संबंध में वे ज्यादा कुछ भी नहीं बता पाएंगे।