कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित गदोखर गांव स्थित तालाब में मंगलवार को 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा नहाने के दौरान हुआ। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डूब रहे एक बच्चे को बचाने के दौरान एक-एक कर सभी पांच बच्चे तालाब में डूब गए और उनकी मौत हो गई।