जमशेदपुर के टैंक रोड स्थित 8 दुकानों में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे दो दुकानों में रखे लगभग 10 लाख रुपए के सामान पूरी तरह राख हो गए। वहीं 6 दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही।