राँची में वैक्सीन अभियान:“सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन” : राँची में बिल बॉर्ड्स लगा है लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए।लिखा गई ए दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान" है ये ।
इसके तहत लोगों को मुफ्त वैक्सीन लेने के लिए होर्डिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।साथ मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का पिक्चर भी होर्डिंग में दिखाईं देता है। रिज़ल्ट भी अच्छा है । वैक्सीन अभियान शहर और गाँव डोनो में सफलता पूर्वक आगे बध रहा है।
स्थान : रीजनल आउटरीच ब्यूरो कार्यालय, रांची ।