मुख्यमंत्री -सह-अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कोविड 19 हेतु प्रतिबंध/छूट के परिपेक्ष्य में निर्णय लिए जाने हेतु झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (JSDMA) की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री -सह- उपाध्यक्ष, आपदा प्रबंधन विभाग, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग/ प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने भाग लिया।